Saturday, 29 April 2017

जाली नोट के दो सौदागर गिरफ्तार, 30 लाख से ज्यादा के नकली नोट बरामद

दरभंगा रेलवे पुलिस ने गुरुवार की सुबह शहर में लायी गयी नकली नोटों की बड़ी खेप के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया । पकड़े गए दोनों युवक की निशानदेही पर पुलिस ने तक़रीबन 30 लाख से ज्यादा की नकली नोट बरामद की है। मामला बड़ा होने के कारण रेल एसपी ने खुद इसकी मोनेटरिंग करते हुए पूरे मामले की पड़ताल की।
Read More- दरभंगा की खबरें, दरभंगा की लेटेस्ट न्यूज़, दरभंगा की ताज़ा खबरे, दरभंगा बिहार, दरभंगा का नक्शा, दरभंगासमाचार

स्कूली छात्रा के साथ गैंगरेप कर बनाया अश्लील वीडियो

दरभंगा संवाददाता – दसवीं की छात्रा को शादी का प्रलोभन देकर प्रेमी ने अपने चार दोस्तों के साथ न सिर्फ गैंग रेप किया बल्कि उसके अश्लील वीडियो भी बनाये। शादी का प्रलोभन देकर आशिक स्कूल से लड़की को अपने साथ ले जाकर एक दोस्त के घर पर रखा, जहां लड़की को नशा खिलाकर सभी ने सामूहिक बलात्कार किया।
Read More - दरभंगासमाचार, दरभंगा बिहार, दरभंगा का नक्शा, दरभंगा की लेटेस्ट न्यूज़, दरभंगा की ताज़ा खबरे 

Saturday, 22 April 2017

दिन दहाड़े पेट्रोल छिड़क कर जिन्दा जलाने वाले शख्स की हुई मौत

दरभांग-पिछले दिनों 25 मार्च को भूमि विवाद को लेकर एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आयी थी। जहां दिनदहाड़े बीच सड़क पर मनोज कुमार चौधरी नामक शख्स को कुछ लोगों ने पेट्रोल छिड़क कर जिंदा जला दिया। बताया जाता है कि जिले के लहेरिया सराय थाना क्षेत्र के कॉमर्शियल चौक के पास गुप्ता स्वीट्स के मालिक कैलाश प्रसाद गुप्ता द्वारा 25 मार्च को भूमि विवाद में मनोज कुमार चौधरी को बीच सड़क पर पेट्रोल छिड़क कर जिंदा जलाने के प्रयास किया गया था। जिसके बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें दिल्ली रेफर किया गया। जहां बीती रात सफदरजंग अस्पताल में उनकी मौत हो गई। मौत की खबर जैसे ही दरभंगा पहुंची स्थानीय लोगों में प्रशासन के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश फूटा। आक्रोशित लोगों ने दरभंगा बंद करने का ऐलान किया।
Read More-  दरभंगा समाचार, दरभंगा बिहार, दरभंगा का नक्शा

Monday, 17 April 2017

अज़ब प्रेम की गजब कहानी, एक पत्नी पर तीन पतियों का दावा, मामले को सुलझाने में उलझी पुलिस

दरभंगा- “एक फूल दो माली” की कहानी तो आपने सुनी ही होगी। लेकिन इससे भी एक स्टेप आगे यह कहानी साबित हो जाएगी। शायद ही आपने सोचा होगा। मगर यह कहानी सच है। यह कहानी एक फूल तीन माली या यूं कहे अज़ब प्रेम की गजब कहानी की है तो कोई संकोच नहीं होगा, चुकी कहानी ही कुछ ऐसी है । दरअसल प्रेम दीवानी राधिका की शादी उसकी इच्छा के विपरीत घरवालों ने संजय झा से कर दी जिसके कुछ दिनों बाद ही राधिका गायब हो गयी और मोबाइल के रौंग नंबर पर संपर्क में आये मोहन सिंह को अपना दिल दे बैठी, प्यार को सुखद अंजाम देते हुए राधिका ने मोहन से 2014 में शादी भी कर ली। समय बीतने के साथ इस बीच राधिका ने एक बच्चे को भी जन्म दी, पर पारिवारिक कलह के कारण राधिका का मन यहां भी नहीं लग रहा था । ऐसे में राधिका अचानक यहां से भी गायब हो गयी और रोसड़ा निवासी शिव शंकर राय से मुलाकात हुई। दोनों की आंखे चार हुई और महज़ कुछ ही घंटे मुलाकात के बाद दोनों ने एक मंदिर में शादी कर ली।
Read More- दरभंगा समाचार, दरभंगा बिहार, दरभंगा का नक्शा