दरभंगा- “एक फूल दो माली” की कहानी तो आपने सुनी ही होगी। लेकिन इससे भी एक
स्टेप आगे यह कहानी साबित हो जाएगी। शायद ही आपने सोचा होगा। मगर यह कहानी
सच है। यह कहानी एक फूल तीन माली या यूं कहे अज़ब प्रेम की गजब कहानी की है
तो कोई संकोच नहीं होगा, चुकी कहानी ही कुछ ऐसी है । दरअसल प्रेम दीवानी
राधिका की शादी उसकी इच्छा के विपरीत घरवालों ने संजय झा से कर दी जिसके
कुछ दिनों बाद ही राधिका गायब हो गयी और मोबाइल के रौंग नंबर पर संपर्क
में आये मोहन सिंह को अपना दिल दे बैठी, प्यार को सुखद अंजाम देते हुए
राधिका ने मोहन से 2014 में शादी भी कर ली। समय बीतने के साथ इस बीच राधिका
ने एक बच्चे को भी जन्म दी, पर पारिवारिक कलह के कारण राधिका का मन यहां
भी नहीं लग रहा था । ऐसे में राधिका अचानक यहां से भी गायब हो गयी और रोसड़ा
निवासी शिव शंकर राय से मुलाकात हुई। दोनों की आंखे चार हुई और महज़ कुछ ही
घंटे मुलाकात के बाद दोनों ने एक मंदिर में शादी कर ली।
Read More- दरभंगा समाचार, दरभंगा बिहार, दरभंगा का नक्शा
Read More- दरभंगा समाचार, दरभंगा बिहार, दरभंगा का नक्शा
No comments:
Post a Comment